हम सभी जानते हैं कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक पछात वर्ग के लोगों को उनकी आर्थिक स्थिति के कारण काफी समस्याओ से लड़ना पड़ता है | इसलिए गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा इन गरीब लोगों की मदद करने के लिए Manav Garima Yojana 2022 की घोषणा की है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Manav Garima Yojana 2022 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे ताकि किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत सहाय प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में कोई मुश्केली न आये। हमारे द्वारा इस आर्टिकल में इस योजना के पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और योजना के अन्य सभी नियमो के बारे में बताया है।
Manav Garima Yojana 2022 |
गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानीजी ने गुजरात राज्य के अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, ओबीसी और पिछड़े वर्गों की आर्थिक सहाय एवं मदद करने के लिए Manav Garima Yojana Gujarat शुरू की है। इस योजना के तहत उपर्युक्त वर्ग के लोगो को रोजगार देने, स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आय में में बढ़ावा लाने के लिए सहाय एवं मदद की जाएगी |गुजरात सरकार सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को अपने स्थानीय व्यवसायों को चलाने के लिए अतिरिक्त उपकरण भी उपलब्ध कराने जा रही है ,ये उपकरण मुख्य रूप से सब्जी बेचने वाले विक्रेताओ, बढ़ई और रोपण में शामिल व्यक्तियों को दिए जाएंगे।
गुजरात मानव गरिमा योजना के तहत इस योजना के तहत लाभ लेने पात्र लाभार्थियों को 4000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी । इस योजना के हेतु के सिद्ध होने से गुजरात राज्य में से बेरोजगारी के अंक में कमी आएगी एवं गरीब लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आएगा | Manav Garima Yojana Gujarat के तहत सहाय एवं मदद प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं।
Objective Of Manav Garima Yojana Gujarat |
Corona Virus की वजह से लॉकडाउन लगने से गरीब वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लोगो पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। और इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी के द्वारा Manav Garima Yojana शुरू की गई है । गुजरात मानव गरिमा योजना के तहत इस योजना के तहत लाभ लेने पात्र लाभार्थियों को 4000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी । इस योजना के हेतु के सिद्ध होने से गुजरात राज्य में से बेरोजगारी के अंक में कमी आएगी एवं गरीब लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आएगा |
આ પણ વાંચો :
मानव गरिमा योजना के लाभ |
मानव गरिमा योजना के कई लाभ हैं और योजना के कुछ लाभ इस प्रकार हैं : –
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक पछात वर्ग के लोगों को लॉकडाउन के बीच अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए मदद मिलेगी |
- Gujarat Manav Garima Yojana के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहाय एवं या व्यवसाय शुरू या चालू व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उपकरण दिए जायेंगे |
- इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में 4000 रुपये दिए जाएंगे।
- लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किए जाएंगे ताकि वे अपने स्थानीय व्यवसायों को आगे बढ़ा सकें, और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके |
Manav Garima Yojana के तहत किस व्यवसाय के लिए किट मिलेगी |
मानव गरिमा योजना के तहत काफी सारे व्यवसाय के लिए जरुरी उपकरण फ्री में प्रदान किये जायेंगे | इस योजना के तहत निचे दिए गए व्यवसायों के लिए लिए जरुरी उपकरण फ्री में प्रदान किये जायेंगे |
- मोचीकाम के लिए
- सिलाई काम के लिए (दरजी काम)
- कढ़ाई काम के लिए
- मिट्टी के बर्तनों बनाने का काम (कुम्भारी काम)
- नलसाज काम (प्लंबर )
- ब्यूटी सैलून का कम
- बिजली के उपकरणों की मरम्मत का काम
- कृषि लोहार / वेल्डिंग कार्य
- बढ़ईगीरी
- धोबी का काम
- झाड़ू सुपाड़ा बनाने का काम
- दूध-दही विक्रेता
- मछली विक्रेता
- पापड़ निर्माण का काम
- अचार बनाने का काम
- गर्म, ठंडे पेय, नाश्ते की बिक्री
- पंचर किट
- तल मिल
- स्पाइस मिल
- मोबाइल रिपेयरिंग
- बाल कटाना
- चिनाई
- सजा का काम
- वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
Eligibility Of Manav Garima Yojana |
- आवेदक गुजरात राज्य का निवाशी होना चाहिए |
- आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक पछात वर्ग से बिलोंग करता होना चाहिए |
- ग्राम्य विस्तार के आवेदक की वार्षिक आय 47,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिये |
- शहेरी विस्तार के आवेदक की वार्षिक आय 60,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिये |
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
આ પણ વાંચો :
Download Manav Garima Yojana Application Form PDF |
यदि किस भी व्यक्ति मानव गरिमा योजना गुजरात के तहत ओफलाइन आवेदन करना चाहता है और आवेदन फॉर्म की pdf डाउनलोड करना चाहता है तो निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके Manav Garima Yojana Application Form PDF को डाउनलोड कर शकता है |
Download Manav Garima Yojana Application Form PDF |
Manav Garima Yojana Document List |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक पछात वर्ग के मानव गरिमा योजना के तहत सहाय प्राप्त लेने योग्य व्यक्ति को आवेदन करना है तो उस व्यक्ति के पास निचे दिए गए दस्तावेज यानी की Documents होने जरुरी है |
- आधार कार्ड
- मतदान कार्ड
- बेंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाणपत्र
- जाती का प्रमाणपत्र
- मोबाईल नम्बर
- निवास प्रमाणपत्र
- जन्म का प्रमाणपत्र
Manav Garima Yojana Online Apply |
- सबसे पहले Manav Garima Yojana Gujarat की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये |
- यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना है और लॉग इन कर लेना है |
- मानव गरिमा योजना योजना का चयन करना है |
- मांगी गई जानकारी भर देनी है |
- जरुरी दस्तावेज अपलोड कर देने है और सबमिट पर क्लिक कर देना है |
- आपकी Manav Garima Yojana Online Application की प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपको आवेदन नंबर दिया जायेगा |
Manav Garima Yojana Check Status |
- सबसे पहले Manav Garima Yojana Gujarat की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये |
- Your Application Status पर क्लिक करना है |
- आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर के Check Status पर क्लिक करना है |
- आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |
Manav Garima Yojana Helpline Number |
गुजरात राज्य की मानव गरिमा योजना के बारे में कोई भी समस्या है तो निचे दिए गए Helpline Number के माध्यम से योजना के जवाबदार अधिकारी से मदद ले सकते हो |
- 07929701120
- 07925506520
- 02792223446