Gujarat Namo E-Tablet Scheme 2021 के तहत सभी कोलेज के छात्रो को गुजरात सरकार की और से सिर्फ 1,000 रुपयों में टेबलेट का वितरण किया जायेगा | 2020 में भी NAMO E-Tablet Yojana के तहत सभी कोलेज के पहले सत्र में अभ्यास करने वाले छात्रो को 1,000 रूपये में टेबलेट का वितरण किया गया था | जो अब नए सत्र २०२१ में भी Gujarat Tablet Yojana 2021 के तहत टेबलेट वितरण के लिए कोलेजो में से आवेदन मंगाए गए है | यदि आप भी पहले सत्र में है और आपको भी 1,000 रुपयों में टेबलेट चाहिए तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की NAMO E-Tablet के तहत Online Registration कैसे करना होगा |
NAMO E-Tablet Online Registration 2021
गुजरात सरकार ने Gujarat Tablet Scheme-NAMO Tablet Yojana को 2018 में शुरू की थी | NAMO E-Tablet योजना के तहत सभी सरकारी कोलेज में पढाई कर रहे कोलेज के 3 साल के कोर्ष में से पहले साल में पढाई कर रहे छात्रो को गुजरात सरकार की और से सिर्फ 1,000 रूपये में Lenovo और Acer कंपनी के टेबलेट दिए जायेंगे | पिछले साल सभी पहले वर्ष के कोर्ष में अभ्यास करते सभी छात्रो को टेबलेट का वितरण किया गया था | इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए इस योजना को आधिकारीक वेबसाइट पर जाए |
गुजरात सरकार के द्वारा 2019-20 में NAMO E-Tablet Yojana के तहत 252 करोड़ रुपयों का बजेट जरी किया है | अब इसके लिए पत्र सभी छात्रो से सिर्फ 1,000 रूपये का टोकन लेकर Lenovo और Acer कंपनी के टेबलेट दिए जायेंगे | यदि आप भी इस योजना के तहत सिर्फ 1,000 रुपयों में टेबलेट लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम NAMO E-Tablet Online Registration 2021 के बारे में पूरी जानकारी देंगे | जिसमे इस योजना के लिए पात्रता, कब मिलेगा टेबलेट, आवेदन कैसे करना होगा , टोकन कैसे लेना होगा इत्यादि माहिती का समावेश किया है |
कोरोना के समय लोक डाउन के समय में सभी स्कूलों और कोलेजो का अभ्यास ओनलाईन किये गए थे | एशे समय में ये टेबलेट के माध्यम से सभी कोलेज के छात्रो को ओनलाईन घर बैठे अभ्याश करना बहोत ही आसांन हुआ था |
Gujarat Tablet Scheme 2021 Documents List
यदि कोई भी छात्र कोलेज के शरुआती पहले साल में है तो इस छात्र को इस Gujarat Tablet Scheme 2021 का लाभ मिलेगा | NAMO E-Tablet Online Registration 2021 का लाभ लेने के लिए छात्र के पास निचे बताये हुए दस्तावेज होना जरुरी है |
- आय का प्रमाणपत्र
- जाती का प्रमाणपत्र
- 12 वि कक्षा की मार्कशीट
- कोलेज का बोनोफाइड सर्टिफिकेट
- कोलेज का आईडी कार्ड
- टोकन की रशीद
- फी की रसीद
- बेंक पासबुक
NAMO E-Tablet Scheme 2021 Specifications & Features
- Manufacturer : Lenovo/Acer
- Android : 7.0 (Nougat)
- Weight : 350 gms
- Battery : 3450 mAh Li-Ion
- Processor : 1.3GHz MediaTek
- RAM : 1GB
- ROM : 8GB (Extend Up to 64GB)
- Camera : 2MP Rear 0.3MP Front
- Display Size : 7 Inch
- Connectivity : 3G
- SIM card Option : Yes
- Original Price Rs. 8000-9000
How To Get Token Free Tablet Scheme 2021 Gujarat
यदि कोई इच्छुक छात्र को इस योजना के तहत टेबलेट पाना है तो सबसे पहले छात्र को 1,000 रुपयों का टोकन लेना होगा | ये टोकन की फी 1,000 रुपया राखी गयी है | ये टोकन फी आपको आपकी ही कोलेज में भरनी होगी | और टोकन भी आपको आपकी कोलेज के द्वारा ही दिए जायेंगे |
NAMO Tablet Yojana Helpline Number
यदि किसी भी छात्र को इस योजना में कोई परेशानी है तो वो छात्र निचे दर्शाए हुए Helpline Number पर फोन करके मदद ले सकता है |
Helpline Number: 079-26566000
NAMO E-Tablet Online Registration 2021 Online
किसी भी छात्र को इस योजना के तहत फ्री में टेबलेट लेना है और ओनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आपको बतादे की इसके लिए कोई भी छात्र ओनलाईन आवेदन या रजिस्ट्रेशन नहीं कर शकता है | आवेदन करने के लिए सभी कोलेजो को Digital Gujarat की कोलेज का ओफ्फिसियल आईडी और पासवर्ड दिया गया है | कोलेज के कर्मचारी ही इस योजना के तहत छात्रो को टेबलेट वितरण के लिए ओनालिन आवेदन कर शकते है |
यदि आपने कोलेज से 1,000 रुपयों का टोकन ले लिए है तो आपको कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं है | कोलेज के कर्मचारी आपका आवेदन करदेंगे और आपको टेबलेट मिल जायेगा |
NAMO Tablet Yojana Check Status
यदि आपने आपकी कोलेज में गुजरात टेबलेट योजना के तहत टेबलेट लेने के लिए कोलेज में 1,000 रुपयों का टोकन ले लिया है तो और आपका अभी तक टेबलेट नहीं मिला है तो आप अपनी कोलेज के जवाबदार अधिकारी का संपर्क कर शकते है | या ऊपर लिखे हुए हेल्पलाइन नंबर पर कोंटक्ट कर शकते है |